सभी से पजल पार्किंग में वाहन खड़ा करने की अपील
ग्वालियर ओल्ड हाई कोर्ट एवं राजीव प्लाजा स्थित पजल पार्किंग की ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुरुआत की इस दौरान तोमर ने क्षेत्र के दुकानदारों से अपील की है की सभी यातायात की व्यवस्था को देखते हुए पजल पार्किंग का उपयोग करें और सबको इसके लिए प्रेरित भी करें |
इंदरगंज एवं नदी गेट क्षेत्र में सुगम यातायात एवं व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए निगम द्वारा ओल्ड हाई कोर्ट एवं राजीव प्लाजा पर बनाई गई दो पजल पार्किंग की शुरुआत की गई | इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल मौजूद रहे | तोमर ने क्षेत्र के व्यवासियों एवं दुकानदारों से आग्रह किया कि | क्षेत्र में सुगम और व्यवस्थित यातायात के लिए सभी दुकानदार अपने वाहन पजल पार्किंग में ही रखें | और अपने ग्राहकों को भी पार्किंग में ही वाहन रखने के लिए प्रेरित करें | इस अवसर पर अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, नोडल अधिकारी अरविंद चतुर्वेदी ,नोडल अधिकारी राजस्व लोकेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे |