हरदा /भोपाल।राजनीति और खेल अलग-अलग विषय होते हैं क्षेत्र भी अलग होते हैं लेकिन मझा हुआ राजनीतिक व्यक्ति जब क्रिकेट जैसे खेल में पिच पर आकर अपने हाथ आजमाएं तो आश्चर्य का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ हरदा जिले की खिरकिया तहसील में खेल ग्राउंड पर देखने को मिला। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बाकायदा मैदान में उतरे और पिच पर बल्ला लेकर चौके छक्के मारना शुरू कर दिए । मौका था चतुर्थ वर्ष सिटी इलेवन क्लब के तत्वाधान में कमल फैन्स क्लब द्वारा हाईस्कूल ग्राउंड खिरकिया जिला हरदा में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अफसर का। क्रिकेट के मैदान पर किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल एक मजे हुए क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में नजर आए।