मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड चुनाव में दौरे पर थे उन्हें सभा स्थल पर पहुँच कर सभा को सम्बोधित करना था | नैनीताल में मौसम खराब होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो घंटे से ज्यादा हेलीपेड पर फँसे रहे, मौसम साफ़ नहीं होने के कारण मजबूरन यमनोत्री की जनसभा शिवराज सिंह चौहान को मोबाइल के ज़रिए हेलिकाप्टर में बैठकर ही संबोधित करनी पड़ी | और यह देश की पहली हेलीकाप्टर सभा बन गई | अब तो लोगो ने कहना शुरू कर दिया हैं कि मामा का जवाब नहीं | मौसम ख़राब होने के चलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा स्थल नहीं पहुंच सके तो हेलीकॉप्टर सभा एक इतिहास बन गई