सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी के साथ कैदी भी लिप्त
रीवा के केन्द्रीय जेल की चार दिवारों के पार नशे की खेप फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सडक से नशे की सीसियां जेल के अंदर फेंककर कैदियों तक पहुंचाई जा रही है। इसमे सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी के साथ कैदी लिप्त है। इतना ही नही मुलाकात करने वालों से पैसे की मांग प्रहरियो द्वारा की जा रही है। इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
रीवा जिला मुख्यालय की इस जेल में हजारों कैद सजा काट रहे है इन कैदियों को नशे की खेप पहुंचाने का तस्कारों ने अनोखा तरीका इजाद किया है। तस्कर जेल के बाहर सड़क से नशे की खेप फेंक कर जेल की चार दिवारी के पार कर देते है। इस खेप को कैदियो तक पहुंचाने का काम सुरक्षा में तैनात प्रहरी और लमरदार कर रहे है। इसका खुलासा एक वायरल वीडियो में हुआ है इस वीडियो में पीटीएस रोड़ से जेल की 20 फिट दिवार के पार नशे की खेप फेंकते हुए एक तस्कर कैमरे में कैद हुआ है। कैदियो से मुलाकत के वक्त तय समय अनुसार यह खेप सुबह 8 बजे और शाम 6 बजे के बाद फेंकी जाती है ताकि पेड़ पौधे में यह छिप जाये और प्रहरी इसे कैदियो तक आसानी से पहुंचा सके। इसके अलावा मुलाकत करने वालो से रूपये मांगे जाते है। सुरक्षा के मद्देनजर जेल में चाक-चैबंद व्यवस्था बनाई गई है। जेल की दीवार लगभग 20 फिट उंची है और इसमें मैगनेंट के तार लगाये गये है। इसके अलावा सुरक्षा प्रहरी और संतरी तैनात रहते है। बावजूद इसके जेल में नशे की खेप पहुंचाने का मामला आने के बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है। कैदियो से मुलाकात और जांच कर कार्यवाई की बात कह रहा है। यह पहला मामला नही है इससे पहले भी जेल में नशे की खेप नशीली सिरप, गांजा, शराब, सिंगरेट तम्बाकू पहुंचाने का मामला सामने आ चुका है। इन आरोपो में 2 जेल प्रहरी निलंबित हुये है और मामल न्यायालय में चल रहा हैं। इतना ही नही कलेक्टर एसपी के निरीक्षण के दौरान नशे की सामग्री के साथ ही मोबाइल, सिम जैसी प्रतिबंधित चीजें भी जेल के अंदर बरामद हो चुकी है। ऐसे साफ जाहिर होता है कि जेल में भ्रष्टाचार चरम पर है और जेल प्रशासन भी इसमें लिप्त है।