कोरबा में हटाया गया अवैध कब्जा
korba chattisghar

 

तानसेन चौक से बाल्को रोड स्थित देशी शराब दुकान के आगे तक अवैध कब्जा को निगम अमला ने हटाया। इस दौरान आठ चखना दुकानें, दो पोल्ट्री फार्म के साथ ही 10 ठेलों को भी हटाकर स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया।

नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय की अगुवाई में जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए वर्षो से काबिज लोगों को हटाया। कोरबा- बाल्को मार्ग स्थित रामपुर देशी शराब दुकान के सामने सड़क के किनारे शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए शीटयुक्त पक्की दुकानें बना ली गई थी। इन दुकानों में चखना बेचने का व्यवसाय किया जा रहा था, इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म भी अवैध रूप से चल रहा था। मुख्य मार्ग पर चखना दुकानों द्वारा डिस्पोजल समेत अन्य कचरा फैलाया जा रहा था। अतिक्रमण को हटाने की मांग लोगों द्वारा लंबे अरसे से की जा रही थी। इस पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया। इस दौरान एसडीएम हरिशंकर पैकरा की अगुवाई में कोरबा तहसीलदार पंचराम सलामे, निगम के संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, राजबहादुर सिंह, रघुराज सिंह, केएस क्षत्री, विकास शुक्ला, पुखराज यादव आदि की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।