ग्वारीघाट में फिर हट रहे अतिक्रमण
 जबलपुर अतिक्रमण

 

 
 
जबलपुर में मंगलवार को रेतनाका से दो धार्मिक स्थल हटाने के बाद आज फिर जेएमसी के अतिक्रमण विरोधी अमले ने ग्वारीघाट की ओर कूच किया। जहां रेतनाका से ग्वारीघाट क्रासिंग तक प्रस्तावित कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पूर्व मंगलवार को निगम टूटने वाले दो मकानों को खाली करा उन परिवारों को रामपुर शिफ्ट करा चुका था। 
अतिक्रमण विरोधी दल प्रभारी केके दुबे एवं सहायक  दल प्रभारी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि ग्वारीघाट मार्ग पर कल लगभग 90 प्रतिशत कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। शेष मकानों के चिन्हित कब्जों को आज हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रासिंग से रेतनाका तक करीब किसी निर्माण का 7 फीट तो किसी का 10 फीट हिस्सा तोड़ा जाना है। इस काम को आज पूरा कर लिया जाएागा। इसके अलावा यातायात थाना के सामने स्थित एक दुकान संचालक द्वारा कंजरवेंसी पर गेट लगा लिया था। जिसे सुबह-सुबह हटा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक एमएलबी स्कूल के पास स्थित नाले में पिछले कई दिनों एक ठेकेदार द्वारा डंपर द्वारा मिट्टी डाली जा रही थी। जिसे कई बार मिट्टी न डालने की हिदायत दी गई, किंतु इसके बावजूद भी वह मिट्टी डालने से बाज नहीं आया तो जेएमसी ने आज सुबह मिट्टी गिरा रहे डंपर को जब्त कर लिया।