नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना में ज्यादा वीवीपीएटी पर्चियों के ईवीएम से मिलान की मांग पर कल यानि 9 मार्च तक सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा दो दिन बाद काउंटिंग होनी है, हम अगर कल सुनवाई भी करेंगे तो कैसे सभी राज्यों को निर्देश जारी कर सकते हैं।
याचिका में मतगणना की शुरुआत में ही वीवीपीएटी पर्चियों के मिलान की मांग की गई है। आमतौर पर मतगणना के बाद वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान होता है। याचिका में कहा गया है कि एक विधानसभा की एक बूथ के वीवीपीएटी पर्चियों के मिलान की जगह पांच बूथों के वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान किया जाए। कोर्ट ने 9 मार्च को निर्वाचन आयोग को भी तलब किया है।