नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च को अहमदाबाद के दौरे पर रहेंगे। 10 मार्च को आने वाले पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में मेगा रोड शो करेंगे। साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मोदी का यह बड़ा और महत्वपूर्ण रोड शो होगा।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 11 मार्च, शुक्रवार को अहमदाबाद दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
ठीक इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की बैठक की शुरूआत होगी। अहमदाबाद में होने वाली यह बैठक 11 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी। पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब) के विधानसभा चुनाव नतीजों के ठीक अगले दिन होने वाली इस बैठक को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान संघ के विस्तार और पिछले एक साल में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस साल के आखिर में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।