चंडीगढ़। भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर क्षेत्र में फायरिंग करके एक पाकिस्तानी ड्रोन को नष्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने बुधवार को अल सुबह अटारी-बाघा सीमा क्षेत्र में गश्त करते हुए ड्रोन को देखा तो उस पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च आपरेशन शुरू किया। करीब चार घंटे तक चले सर्च आपरेशन के बाद गांव हवेलियां में गेहूं के खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया। यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था। इसे बीएसएफ ने फायरिंग करके यहां मार गिराया है। बीएसएफ ने ड्रोन की जांच शुरू कर दी है।