मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने पुणे के वानवाड़ी इलाके से गुरुवार को इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से जुड़े तल्हा खान (38) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके घर से इस्लामिक स्टेट से जुड़े कागजपत्र और डिजिटल सामग्री बरामद की है। एनआईए टीम तल्हा खान से उसके खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के संबंध में छानबीन कर रही है। हालांकि इस बारे में एनआईए टीम ने मीडिया को अभी तक जानकारी नहीं दी है । एनआईए की टीम ने सोमवार को तल्हा खान के घर की तलाशी ली थी और कागजपत्र तथा डिजिटल सबूत जब्त किया था।
एनआईए टीम आईएसआईएस की गतिविधियों में लिप्त जहांजेब वानी, हिना बेग लोसादिया, अनवर शेख और नबील सिद्दीकी खत्री को एनआईए ने जुलाई 2020 में दिल्ली में से गिरफ्तार किया था । इन सबकी पूछताछ में पता चला था कि तल्हा खान नबील सिद्दीकी के संपर्क में था। इसी वजह से एनआईटी टीम ने पिछले कई महीने से तल्हा खान पर नजर रखे हुए थी। सोमवार को देर रात तक एनआईए ने तल्हा खान के घर की तलाशी ली और आतंकी संगठन से संबंधित कागजपत्र और डिजिटल सबूत बरामद किया। इन सबूतों की छानबीन करने के बाद ही आज तल्हा खान को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि जहांजेब वानी और हिना बेग पुणे में जिम चलाने वाले खत्री और सादिया के संपर्क में थे। एनआईए ने खत्री पर भारत में हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में मदद करने का आरोप लगाया था जबकि सादिया पर भारत में आईएसआईएस कैडर बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था। वानी और बेग का संबंध हैदराबाद के अब्दुल्ला बासित से भी था, जिसे आईएसआईएस के अबू धाबी मॉड्यूल के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अब तक छह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। उन पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों के समर्थन से आईएसआईएस की विचारधारा फैलाने की साजिश, आईएसआईएस के लिए काम करने के लिए एक सेल स्थापित करने, धन जुटाने, हथियार इकट्ठा करने और लक्षित हत्याओं को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।