सुकमा। जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम धर्मापेंटा के पास सड़क निर्माण कार्य मे लगी एक हाइवा वाहन को दिन दहाड़े नक्सलियों ने गुरुवार को आग के हवाले कर दिया है।नक्सलियों का सबसे आसान शिकार वाहन होता है, जिसे आग के हवाले कर नक्सली अपनी मौजूदगी के साथ भय का वातावरण निर्मित करने के लिए आगजनी की घटना को अंजाम देते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य के लिए सामान लेकर जा रही हाइवा वाहन को नक्सलियों ने ग्राम धर्मापेंटा के पास रोककर आग के हवाले कर दिया। जिससे पूरी हाइवा वाहन जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि करीब 8 से 10 की संख्या में नक्सलियों ने घटनास्थल पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया है। इस मार्ग से हाइवा वाहन के माध्यम से सड़क निर्माण काम के लिए गिट्टी की ढुलाई का काम किया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल के लिए पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है।