राजगढ़। जयपुर-जबलपुर राजमार्ग पर भोजपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सरहदी के समीप शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने अजमेर से नागपुर जा रही स्विप्ट कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि राजमार्ग-52 पर ग्राम सरहदी के समीप सेमली जोड़ पर ट्रक क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 1971 ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक आदिल शेख (27) साल निवासी नागपुर महाराष्ट्र की मौके पर मौत हो गई, वहीं कार सवार उसके दोस्त तोहिद शेख, मौहम्मद अजबुद्दीन और मौहम्मद कासिद अख्तर (25) साल निवासी नागपुर घायल हो गए, जिनमें तोहिद शेख की हालत गंभीर बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बताया गया है चारों दोस्त अजमेर शरीफ की दरगाह से दर्शन कर नागपुर लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौहम्मद काशिद अख्तर (25) पुत्र शेख खातिद अख्तर निवासी नागपुर की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।