नई दिल्ली। पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की ।
इस दौरान केजरीवाल ने मान को जीत के लिए बधाई दी। उनके साथ आप नेता राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। भगवंत मान ने यहां पार्टी के दूसरे नेताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। सिसोदिया ने मान को गले लगाकर पंजाब फतेह की बधाई दी।
आप सूत्रों का कहना है कि मान यहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ आज बैठक कर पंजाब कैबिनेट को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी शीर्ष नेताओं से बात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को हराकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है। आप ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ा और राज्य में जीत हासिल की है।