नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है। इस व्यवस्था को दिशा और गति देने का काम सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और पंच-सरपंच कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर हैं। यहां वे गुजरात पंचायत महासम्मेलन में शामिल हुए और उपस्थिति लोगों को संबोधित किया। गुजरात में त्रिस्तरीय पंचायती राज के ढांचे में 33 जिला पंचायत, 248 तालुका पंचायत और 14,500 ग्राम पंचायत हैं। ‘गुजरात पंचायत महासम्मेलन : अपनू गाम, अपनू गौरव’ में राज्य के पंचायती राज संस्थानों के तीनों स्तरों से एक लाख से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मोदी ने कहा कि गुजरात बापू और सरदार पटेल की धरती है। बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है। इसलिए आजादी का अमृतकाल मनाते हुए हम पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में पंचायत व्यवस्था में पुरुषों से ज्यादा प्रतिनिधित्व महिलाएं कर रही हैं। गुजरात पंचायत महासम्मेलन का मकसद है कि 1.5 लाख से अधिक चुने हुए जनप्रतिनिधि एक साथ बैठकर गुजरात के उज्ज्वल भविष्य की चर्चा करें। इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता है। लोकतंत्र की इससे बड़ी कोई ताकत नहीं हो सकती है।