नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर भारत की सुरक्षा तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मौजूदा वैश्विक परिदृश्य और भारत की सुरक्षा तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।