संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण प्रारंभ
new delhi, Second phase , budget session , Parliament begins

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रारंभ हो गयी। इससे पूर्व आज सुबह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उम्मीद जाहिर की थी कि सदस्यों की सक्रिय सहभागिता और सकारात्मक सहयोग से यह सत्र जनता से जुड़े विषयों पर स्वस्थ और परिणाममूलक होगा।

इससे पहले बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से प्रारंभ होकर 11 फरवरी 2022 को संपन्न हुआ था। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो अलग-अलग पालियों में संचालित की गयी थी।

 

कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुये लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक साथ प्रारंभ हुई है।