तेज रफ्तार ट्राले ने सामने जा रहे ट्रैक्टर को मारी टक्कर
dhar,High speed trolley ,hit the tractor

धार। जिले के तिरला थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बोधवाड़ा के पास सोमवार सुबह सड़क हादसे में किसान की मौत हो गई है। किसान अपना ट्रेक्टर लेकर गांव से धार आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने ट्रेक्टर को टक्कर मार दी और करीब ट्रैक्टर को घसीटते हुए करीब 50 फीट अपने साथ ले गया। इसके बाद ट्रेक्टर डिवाइडर पर चढ़ते हुए पलट गया। हादसे में किसान में ट्रैक्टर चला रहे किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है।

 

तिरला थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम हजरतपुर निवासी 42 वर्षीय इंदर पुत्र कंवर सोमवार को सुबह अपने ट्रेक्टर को रिपेयरिंग के काम से धार लेकर जा रहा था। बोधवाड़ा के पास जैसे ही ट्रैक्टर पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार से आए ट्राले ने उसे चपेट में ले लिया। इसके बाद ट्रैक्टर ट्राले में फंस गया और दूर तक घिसटता चला गया। ट्रैक्टर के डिवाइडर से टकराने के बाद वह ट्राले से अलग हुआ। टक्कर मारने के बाद भी ट्राले के ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की। हादसे उसी गति से वहां से भाग निकला। सड़क किनारे मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस ने मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा और अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। हादसे का यह दिल दहलाने हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्राले की तलाश की जुटी है।