छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने दबिश देकर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं ।
सुकमा एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि थाना गादीरास से प्रभारी मोहसीन खान के नेतृत्व में सीआरपीएफ व जिला बल की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए ग्राम गोंदपल्ली व कोर्रा की ओर रवाना हुई थी। इस दौरान कुछ संदेही पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में इनकी शिनाख्ती नक्सल सदस्य रवा जोगा पिता गंगा, बंजाम बुदरा पिता सोमा तथा सा़ेढी हुंगा पिता पांडु निवासी कुचारास के रूप में हुई। पकड़े गए तीनों आरोपी डीएकेएमएस सदस्य बताए गए हैं, इनके विरूद्घ थाना गादीरास में पंचायती चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने समेत कई गंभीर अपराध लंबित हैं।
ग्रेनेड लांचर व एके 47 लेकर माओवादी थाने से फरार
बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाने से गिरफ्तार माओवादी देवा घातक हथियार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें देवा की पतासाजी में जुटी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को देवा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुयी थी। इस बीच देवा मौका पाकर एके 47, उसकी 90 गोलियां, यूबीजीएल और उसके 8 हाई एक्सप्लोसिव ग्रेनेड लेकर फरार हो गया। यूबीजीएल एक घातक हथियार है। जो गुरिल्ला लड़ाई के लिए कारगर माना जाता है। इससे चार सौ मीटर की दूरी तक के गोले दागे जा सकते हैं। इससे हेलिकॉप्टर भी गिराया जा सकता है। ऐसा हथियार माओवादी के हाथ लगने से पुलिस परेशानी में पड़ गयी है।