कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के खरखरी नंबर दो गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र के बाहर एक सिरफिरे युवक ने एक युवती के गले में चाकू मारने के बाद खुद के गले में भी चाकू से वार किए । गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि खरखरी नंबर दो गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र बाहर एक युवती पर गांव के ही युवक प्रताप यादव ने चाकू से गले में हमला कर दिया। युवती पर हमले के बाद युवक ने खुद के गले में भी चाकू मार लिया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती के बयान लेने के बाद पुलिस प्रताप यादव के होश में आने का इंतजार कर रही है। उसके बयान के बाद ही मामले की वास्तविक जानकारी मिल सकेगी।
इलाज के दौरान होश में आई युवती का कहना है कि वह खाना देकर आंगनबाड़ी से घर लौट रही थी, तभी गांव का युवक प्रताप यादव आया और उसके गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके कारण वह जमीन पर गिर गई। इसी बीच युवक ने भी खुद के गले में धारदार हथियार से हमला कर लिया। पुलिस ने युवती के बयान दर्ज कर लिए हैं, जबकि युवक अब तक होश में नहीं आया है।