सुकमा। जिले के ग्राम पोट्टकपल्ली में नक्सल उन्मूलन पूना नर्कोम अभियान के तहत बच्चों के लिए पूना नर्कोम की पाठशाला की सौगात दी गई है। ग्राम पोट्टकपल्ली में नये कैम्प स्थापित होने के साथ ही नक्सल उन्मूलन के साथ-साथ गांव, ग्रामीणों व बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए स्कूल विहीन ग्राम में पाठशाला का निर्माण कर शुक्रवार से 58 बच्चों को राइटिंग बोर्ड, यूनिफॉर्म, बैग, कॉपी किताब, चार्ट, लेखन सामग्री, वाटर बोतल वितरण कर स्कूल का शुभारंभ किया गया।
कमांडेंट 208 कोबरा जितेन्द्र ओझा द्वारा बच्चों को बैग, कॉपी, लेखन सामग्री, दरी, पानी बोतल आदि प्रदाय किया गया। नियमित स्कूल व पढ़ाई करवाने के लिए शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर शिक्षक आर. श्रीनिवास को इसके संबंध में अवगत कराया गया हैं। स्कूल के शुरू होने व पढ़ाई सामग्री मिलने से बच्चे बहुत खुश हैं और पढ़ने लिखने के लिए उत्सुक दिखे। पुलिस फोर्स द्वारा शिक्षक की भूमिका का निर्वहन समय-समय पर किया जाएगा और निरंतर योगदान जारी रहेगा। उपरोक्त कार्यक्रम में टूआईसी 212 पीके.साहू , 208 श्री चौधरी व अन्य अधिकारी, थाना प्रभारी किस्टाराम भावेश शेन्डे, उपनिरीक्षक दीपक ठाकुर, उत्तम सोरी, संदीप मांडले, मडकम मुद्राज, प्रधान आर.ग्वाल सिंग उसेण्डी, नुप्पो बंडी, ग्राम पटेल मडकम इंगा व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।