सतना। उत्तरप्रदेश के कानपुर से लापता हुए मशहूर गोल्डन बाबा बुधवार रात सतना के मैहर धाम में मिल गए हैं। बाबा को लेकर कल्याणपुर थाने की पुलिस कानपुर रवाना हो गई है।
करीब दो किलो सोने के आभूषण पहनने की वजह से चर्चित मनोज सिंह सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे से लापता हो गए थे। इसकी शिकायत बाबा के स्वजनों ने पुलिस से की थी। उन्होंने अपना मोबाइल फोन, सोने चांदी के गहने उतारकर रख दिए थे और बिना बताए लापता हो गए थे। गोल्डन बाबा को बुधवार सुबह चित्रकूट के परिक्रमा मार्ग में एक व्यक्ति ने देख लिया था। जिसके बाद उसने बाबा के स्वजनों को सूचना दे दी थी। स्वजन उन्हें लेने के लिए जब चित्रकूट पहुंचे, उससे पहले ही बाबा मैहर चले गए।
गोल्डन बाबा के लापता होने और मैहर में पहुंचने की सूचना मिलने के बाद से मैहर पुलिस भी एक्टिव हो गई थी और रात भर उन्हें आसपास के क्षेत्र में और मैहर धाम में तलाशा गया। मैहर देवी जी चौकी प्रभारी संतोष उलाड़ी भी टीम के साथ उन्हें ढूंढने में जुट गए। आखिरकार स्वजनों व पुलिस ने उन्हें मैहर देवी मंदिर के पास से ढूंढ़ निकाला। जिसके बाद रात में ही उत्तरप्रदेश पुलिस बाबा को लेकर कानपुर रवाना हो गई।