कांकेर से 9 किमी दूर आतुरगांव में बारातियों से भरी एक जीप पेड़ सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए कांकेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सभी सरोना के रहवासी बताए गए है।
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर जीप से अचानक ही अपना संतुलन खो बैठा और वह तेजी से किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद जीप का ऊपरी हिस्सा पूरी तहर से अलग हो गया और उसमें बैठे बाराती बाहर गिर गए। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण तुरंत घायलों की सहायत करने दौड़े और पुलिस-एंबुलेंस को इसकी सूचना दी।