फागुन मेला से दो नक्सली जनताना सरकार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष गिरफ्तार
dantewada, Two Naxalite ,Janatana Sarkar President,Vice President arrested

दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी जवानों ने शनिवार को घेराबंदी कर फागुन मेला से दो नक्सलियों रतिराम कुंजाम उर्फ रतन एवं बुधरु उर्फ डेंगा को गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सली ग्रामीण वेशभूषा धारण कर मेला आए थे, जिनके आने की खबर मुखबिर से पुलिस जवानों को मिलने पर जवानों ने मेले में घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रतिराम कुंजाम उर्फ रतन जनताना सरकार अध्यक्ष है। दूसरे नक्सली की पहचान बुधरु उर्फ डेंगा के रूप में की गई है, यह जनताना सरकार उपाध्यक्ष है। गिरफ्तार दोनों नक्सली पिछले कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल और बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में दोनों नक्सलियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज है।