पेट्रोल पंप के पीछे जंगल में लगी आग
bejapur, forest fire , petrol pump

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम में पेट्रोल पंप के पीछे जंगल में बीती रात अचानक आग लग गई, आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंचने लगी, इसकी सूचना पर पहुंची वन अमला और पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू कर लिया गया। आग के पेट्रोल पंप तक पंहुच जाने से बड़ी दुर्घटना हे सकती थी, राहत की बात रही कि जंगल की आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

बीजापुर एसडीओपी भवेश समरथ ने बताया कि नगरवासियों के सहयोग से आग को फैलने से रोकने में सफल हो गये, लेकिन आग कैसे फैली इसका पता अभी नहीं लग पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि महुआ के संग्रहण के लिए पेड़ के नीचे साफ-सफाई के लिए ग्रामीणों द्वारा आग लगाया होगा, जिसके कारण आग भयावह रूप ले लिया, आग से किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।