नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई पर केन्द्र सरकार को लगाम लगाने की जरूरत है। लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि देश में महंगाई रूस-यूक्रेन युद्ध शुरु होने से पहले ही चरम पर थी। इस बढ़ती महंगाई ने गरीब और मध्यम वर्ग को तबाह कर दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर को पार कर चुकी है। ऐसे में महंगाई और बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। बढ़ती महंगाई आम भारतीय के लिए टैक्स साबित हो रही है। जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है खाद्य कीमतों में 22 प्रतिशत का इजाफा होने की आशंका है।