नई दिल्ली। कर्नाटक के तुमकुर जिले के पावागड़ा के पास शनिवार को एक निजी बस के पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “कर्नाटक के तुमकुर में एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”