नक्सलियों ने ग्रामीण की गला रेतकर की हत्या
kanker,Naxalites killed, villager, slitting his throat

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दूरस्थ इलाके में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण सुकू नुरेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। यह वारदात कोयलीबेड़ा ब्लॉक मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर ग्राम मरकानार में हुई है।

नक्सलियों ने सुकू नुरेटी को मौत के घाट उतारने के बाद शव सड़क में फेंक दिया। नक्सली एक पर्चा फेंक गए हैं। पर्चे में सुकू पर नारायणपुर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया है। रविवार सुबह हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मरकानार के लिए रवाना हो गई है।