तालाब में डूबे दूसरे छात्र की उपचार के दौरान मौत
mahasamund, Another student, drowned pond ,dies during treatment

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोंडाबाजार में होली के दिन तालाब में नहाने गए किशोरों में तीन किशोर डूब गए थे, जिनमे दो की हालत गंभीर थी, वहीं एक की मौत पहले ही हो गई थी। घटना में इलाज करा रहे छात्र लक्ष्य चन्द्राकर (17) का रविवार सुबह अस्पताल में निधन हो गया। इधर तीसरे छात्र दिव्यांशु कर्माकर (17) का उपचार जारी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह होली खेलने के बाद केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाले तीन बच्चे नहाने के लिए जिला मुख्यालय से सात किमी दूर ग्राम बरोंडाबाजार के तालाब पहुंचे। यहां नहाने के लिए किशोर कूद गए। तीनों गहरे पानी में चले गए, डूबते किशोरों को देखकर साथ में गए दो बच्चों ने शोर मचाया, तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने गंभीर स्थिति में तीन किशोरों को बाहर निकाला। दोपहिया से इन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां कलश वाघमारे (17) निवासी पुराना मछली बाजार को मृत घोषित किया गया। शनिवार को कलश का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं गंभीर रूप से लक्ष्य चन्द्राकर को रायपुर रिफर किया गया था, जिन्हें रविवार को मृत घोषित किया गया। इधर अयोध्या नगर निवासी दिव्यांशु कर्माकर का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। लोगों को घटना का समाचार मिलते ही वे शनिवार दिन भर स्वजनों से छात्रों का पूछते रहे। रविवार सुबह चन्द्राकर परिवार के करीबी ,रितेश चन्द्राकर ने लक्ष्य के निधन की पुष्टि की।