मिर्ची बाबा की चेतावनी
morena,  Mirchi Baba

मुरैना। मध्यप्रदेश सरकार के विरुद्ध गौमाता को लेकर लगातार आक्रमक हो रहे मिर्ची बाबा का वाकयुद्ध एमपी एग्रो के चेयरमैन ऐंदल सिंह कंषाना से लगातार गहराता जा रहा है। मप्र एमपी एग्रो के चेयरमैन की चेतावनी पर मुरैना देवरी गौशाला पर आए मिर्ची बाबा ने भाजपा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। उन्होंने केन्द्र व राज्य की सरकारों को हिन्दुत्ववादी बताते हुये गाय को बेहाल बताया। उन्होंने गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिये संसद के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।

 

रविवार को अल्प प्रवास पर मुरैना आये बेराग्यनंद उर्फ मिर्ची बाबा ने कहा कि हिन्दुत्ववादी सरकारों के बाद भी प्रति गाय माता का 50 रुपये प्रतिदिन के मान से भोजन की राशि नहीं मिल रही है। वहीं गौमाता को राष्ट्र माता भी घोषित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिये संसद के सामने धरना देने की चेतावनी देते हुये कहा कि संत को फर्जी कहना क्या भाजपा की संस्कृति है? यह संतों का अपमान है। भाजपा सरकारों पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि गाय को भोजन पानी नहीं मिल पा रहा, लेकिन हिन्दुत्व का प्रोपेगंड़ा किया जा रहा है।

 

मिर्ची बाबा देवरी गौशाला के भ्रमण पश्चात जौरा कार्यक्रम में भाग लेने के लिये रवाना हो गये। उन्होंने यहां गाय माता को गुड़ भी खिलाया।