Since: 23-09-2009
श्योपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीतलाई के जंगल में गत दिनों तीन लोगों ने एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने उनके घरों को बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की। दोपहर 12.45 बजे बुलडोजर लोकर आरोपितों के घर पहुंची और तीनों के मकानों को ध्वस्त कर दिया।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय नाबालिग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुरुवार की वह सुबह अपने गांव बरगवां से ढेंगदा में रिश्तेदार के यहां आ रही थी। इसी बीच रास्ते में उसका दोस्त मिल गया। जिसके साथ वह काली तलाई के जंगल में घूमने के लिए चली गई थी, तभी वहां पहुंचे बालापुरा में रहने वाले तीन आरोपित मोहसीन, रियाज और शहनवाज ने जोर जबरदस्ती करना शुरू कर दी। इससे घबराकर उसका दोस्त भाग गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने नाबालिग की रिपोर्ट पर उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म पाक्सो एक्ट सहित एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों के ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया और उसी रात तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने उनको न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। इसके बाद रविवार को जिला प्रशासन ने तीनों आरोपितों के घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |