नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर दो अप्रैल को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली आयेंगे।
दोनों नेताओं ने पहली बार पिछले अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप26) के मौके पर मुलाकात की थी। इस दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष बेनेट को भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया था।
इजरायल सरकार की ओर से यात्रा के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अनुसार यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ को चिह्नित करेगी। यात्रा का उद्देश्य देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना व मजबूत करना और द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार देना है।
इसके अलावा दोनों नेता नवाचार, अर्थव्यवस्था, अनुसंधान व विकास, कृषि और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेनेट भारतीय प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ मिलेंगे, साथ ही देश में यहूदी समुदाय से भी मिलेंगे।
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यात्रा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और इजरायल के बीच संबंधों को फिर से शुरू किया है और इसका ऐतिहासिक महत्व है। हमारी दो अनूठी संस्कृतियों- भारतीय संस्कृति और यहूदी संस्कृति - के बीच संबंध गहरे हैं।