मां वैष्णो देवी यात्रा को सुगम बनाने पर जोर देंगे केके शर्मा
new delhi, KK Sharma , emphasize on facilitating, Maa Vaishno Devi Yatra

नई दिल्ली। एमिल फार्मास्युटिकल के चैयरमैन के. के. शर्मा समेत आठ हस्तियों को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल एवं बोर्ड के चैयरमैन मनोज सिन्हा ने बोर्ड के पुनगर्ठन को मंजूरी प्रदान कर अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के अनुसार तीन साल के लिए नामित किए गए सदस्यों में शर्मा के अलावा महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज, कुलभूषण आहूजा, डा. नीलम सरीन, डा. अशोक भान, बालेश्वर राय, सुरेश कुमार शर्मा तथा रघु के. मेहता शामिल हैं।

सदस्य मनोनीत होने पर शर्मा ने कहा कि वे मां वैष्णो देवी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रयास करेंगे और बोर्ड की बैठक में इस बार में प्रस्ताव रखेंगे। इसके तहत कटरा से अर्धक्वारी और अर्धक्वारी से भवन तक रोप वे का निर्माण, दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की वापसी के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार करने पर विशेष जोर देंगे।

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लोग मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जाते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी कई विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। जिस प्रकार तिरुपति बाला जी में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने पर उन्हें जगह-जगह पर बने वेटिंग हाल में रोक लिया जाता है, उसी प्रकार के उपाय वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान भी किये जा सकते हैं। इस पर बोर्ड की बैठक में सुझाव दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि शर्मा पिछले दो दशक से भी अधिक समय से भी विभिन्न अवसरों पर मां वैष्णो देवी के पुष्प श्रृंगार में योगदान देते आ रहे हैं तथा वह श्राइन बोर्ड से भी जुड़े रहे हैं।