जम्मू। रामबन के मेहर इलाके के पास भूस्खलन के चलते सुबह कई घंटे तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है।
सोमवार को यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग अब वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले मेहर रामबन में लगातार पहाड़ियों से गिर रहे पत्थरों के कारण मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया था। रामबन और बनिहाल के बीच फंसे करीब एक हजार जम्मू जाने वाले ट्रक अब अन्य यातायात के साथ अपने गंतव्य की ओर छोड़े जा रहे हैं। इस बीच पीर की गली में बर्फ जमा होने के कारण जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फ जमा होने के कारण किश्तवाड़-सिंथान मार्ग भी बंद है।