जगदलपुर। नक्सलियों के मलिंगेर एरिया कमेटी के सचिव सोमडू द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि , दरभा डिवीजन इलाके में बीते सालभर में अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों के नये कैम्प स्थापित किये हैं। प्रेस नोट में दन्तेवाड़ा जिले के पोटाली, नहाड़ी,बरेगुडम, वानकापाल, पंचायतों में जबरदस्ती पुलिस कैम्प स्थापित करने का आरोप लगाया गया है। नये कैम्प स्थापित करने के चलते जंगल की कटाई की जा रही है,जिसमें ग्रामीणों के आजीविका पर असर हो रहा है।
नक्सलियों ने फरवरी माह में बुर्गुम पंचायत में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताया है। नक्सलियों ने कहा है कि मुठभेड़ में कोई फायरिंग नहीं हुई है बल्कि अर्जुन सोढ़ी को निहत्थे पकड़ कर सुरक्षा बलों द्वारा हत्या की गई, जिसकी न्यायिक जांच करने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न कैम्पों के स्थापित होने के साथ ही सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली बैकफुट में है और किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने में नाकाम रहें हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन से नक्सल दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर रखी है। जिसकी वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं।