Since: 23-09-2009
शहडोल। मध्य प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को शहडोल में दुष्कर्म के आरोपित शादाब खान के घर पर प्रशासन का बुल्डोजर चला। पंचगांव रोड में आरोपित के अवैध निर्माण को तोड़ा गया। प्रशासन की टीम आरोपित के पुरानी बस्ती स्थित मकान पर पहुंची और पुलिस सुरक्षा के बीच मकान पर बुल्डोजर चला दिया।
दुष्कर्म के आरोपित अब्दुल शादाब उस्मानी (33) पुत्र अब्दुल अजीज उस्मानी निवासी पंचगांव रोड दुर्गा मंदिर के वार्ड नंबर 29 थाना कोतवाली शहडोल के घर में कलेक्टर वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में मंगलवार सुबह जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलवा कर घर को जमींदोज किया गया। कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। सुबह होते ही प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों के साथ ही पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहा। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, तहसीलदार लवकुश प्रसाद शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |