कांकेर। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर अमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत गुमझीर में सोमवार शाम वार्षिक देव मेले में ग्रामीण वेशभूषा में शामिल नक्सलियों ने नगर सेना में पदस्थ एक जवान संजय कुंजाम की निर्मम हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 से 8 की संख्या में पंहुचे नक्सलियों ने जवान पर देशी कट्टा और कुल्हाड़ी से हमला किया। नक्सली नगर सेना के जवान की हत्या करने के बाद जंगल की ओर फरार हो गए। कांकेर एसपी सलभ कुमार ने इसकी पुष्टि की है।