कांकेर। जिला के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मातला के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सोनी कंट्रक्शन भिलाई के द्वारा अर्रा सेकिसकोडो तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था, वहां कई वाहन सड़क निर्माण में लगे हुए थे, जिसमें से 7 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, होली त्योहार के बाद से काम बंद था सभी गाडियां खड़ी थी, मौके पर मंगलवार की देर शाम को बड़ी संख्या में वर्दीधारी नक्सली पंहुचकर 1 ट्रैक्टर 2 पानी टैंकर, 1 जेसीबी मशीन, 1 रोलर मशीन, एवं 2 मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया है। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस की टीम रात में मौके तक नहीं पहुंच पाई थी। नक्सलियों के किसकोडो एरिया कमेटी ने बड़ी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाकर सड़क निर्माण का विरोध किया गया है।