नक्सलियों ने अपने साथी आत्मसमर्पित नक्सली का बाजार से किया अपहरण
bijapur, Naxalites kidnapped, fellow surrendered Naxalite

बीजापुर। जिले के गंगालूर साप्ताहिक बाजार से मिरतूर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका निवासी आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ जनमिलिशिया सदस्य चन्नूराम को नक्सलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। चन्नूराम की पत्नी पाण्डे माड़वी ने गुरुवार को नक्सलियों से उनके पति को छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, उनके चार छोटे बच्चे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहृत आत्मसमर्पित चन्नूराम के साथ बुधवार शाम बामन पोड़ियामी एवं मोटू कुड़ामी गंगालूर चावल लेने गये थे, इसके बाद वे सभी बाजार गए, तो वहां हथियारों से लैस दस से बारह नक्सली मौजूद थे, उन्होंने आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ जनमिलिशिया सदस्य चन्नूराम अपहरण कर लिया। नक्सलियों के हाथों में चाकू एवं अन्य हथियार की वजह से वे चन्नू को बचा नहीं सके। अपहृत चन्नूराम के साथ बाजार गये बामन पोड़ियामी ने बताया कि वह उनमें से कुछ नक्सलियों को जानता है। उसने बताया कि चन्नूराम का अपहरण में शामिल नक्सली मुद्दा कड़ती, दुग्गी माड़वी व विष्णु माड़वी के अलावा कुछ अन्य नक्सली शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि अपहृत चन्नरामू ने तीन महीने पूर्व आत्मसमर्पण किया था। उनका परिवार फिलहाल यहां शांति नगर में रहता है। अपने गांव में वे नक्सलियों के भय से नहीं जाते हैं। रिश्ते में मामा बामन पोड़ियामी और मोटू कुड़ामी भी जप्पेमर का छोड़कर यहां शांतिनगर में आकर रहते हैं। अपहृत चन्नूराम बाल संघम के रूप में नक्सली संगठन से जुड़ा था और फिर मिलिशिया सदस्य बना। वह भरमार बंदूक रखता था। वह भैरमगढ़, मिरतूर, तिमनार, पुरवाड़ा, कोड़ेपाल एवं अन्य इलाकों में सक्रिय था।