दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम हिरोली में नक्सलियों ने सरपंच जोगा कुंजाम की हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में करसाड मेला का आयोजन था, इसमें कुछ नक्सली भी शामिल हुए थे। इस दौरान गुरुवार शाम शाम करीब 06 बजे नक्सलियों ने सरपंच जोगा की धारदार हथियार से गला रेतकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है। नक्सलियों ने सरपंच जोगा कुंजाम की हत्या के बाद नक्सली पर्चा भी फेंका है, जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है।
दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि नक्सलियों द्वारा सरपंच की हत्या किये जाने की सूचना मिली है, इसकी तस्दीक करवाई जा रही है।