एक लाख की इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार
sukma, Three naxalites arrested , reward of one lakh

सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल की संयुक्त टीम नक्सली गतिविधि की सूचना पर आरओपी के दौरान सीआरपीएफ कैम्प से नरसापुरम की ओर रवाना हुये थे, अभियान के दौरान मिलियमपल्ली चौक के पास से 1 महिला नक्सली केएएमएस सदस्य भीमे उर्फ सामली पति कुंजाम पाण्डू के साथ उसके पति मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर कुंजाम पाण्डू एवं एक लाख की ईनामी नक्सली कुंजाम बण्डी एलओएस सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री व नक्सली साहित्य, धारदार बंडी बरामद किया गया है।

 

गिरफ्तार नक्सलियों पर सुरक्षाबलो पर फायरिंग करने, आईईडी विस्फोट करने का अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार कुंजाम बंडी थाना चिंंतागुफा क्षेत्रांतर्गत 27 अप्रैल 2021 को ताड़मेटला मिनपा जंगल के बीच हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था। तीनो को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया।