सुकमा। जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप के 150 वीं बटालियन के सी कंपनी के 28 जवान फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात कैंप में खाना खाने के बाद जवानों की तबियत बिगड़नी शुरू हो गई थी। जवानों को पेट में दर्द, उल्टी जैसे लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद सभी जवानों को सीआरपीएफ के फील्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सभी 28 जवानों का उपचार चल रहा है, बीमार सभी जवान खतरे से बाहर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को कैंप में जवानों के लिए विशेष दावत थी। हर दिन की अपेक्षा अलग-अलग तरह के पकवान बनाए गए थे। जवानों ने भी जमकर दावत उड़ाई, इसके बाद सबकी तबियत खराब होने लगी। सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बीमार जवान सीआरपीएफ के डॉक्टर की निगरानी में है, सभी की स्थित सामान्य बताई जा रही है।