सुकमा। जिले के तोंगपाल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ताहकवाड़ा के अंदरूनी इलाके में ग्राम उपलंका एवं बेंगपाल के बीच सड़क निर्माण सुरक्षा पर निकले जिला बल, सीआरपीएफ एवं छस बल की संयुक्त टीम ने शनिवार को नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य स्थल पर लगाये गये पांच किलो का आईईडी बरामद किया है, जिसे सुरक्षित निकालकर उसी स्थल पर नष्ट कर दिया गया। जवानों को नुकसान पहुंचाने की नक्सली साजिश को सतर्कता से जवानों ने नाकाम कर दिया।
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जनवरी से जून माह तक नक्सलियों द्वारा टीसीओसी कैम्पेन चलाया जाता है, जिसमें सुरक्षाबलों को एम्बुश में फंसाकर नुकसान पहुंचाने का नक्सली साजिश करते हैं। इस दौरान सुरक्षाबल सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों के नापाक मंसूबों नाकाम करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं।