बुजुर्ग महिला के साथ डीआरजी के जवानों को महुआ बीन देख गदगद हुए सीएम बघेल
raipur,CM Baghel , stunned after, seeing Mahua bean

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाडा से एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ सेना के जवान महुआ बिनते नजर आ रहे है।

देखा जाए तो ऐसा नजारा आज के समय में बहुत ही कम देखने को मिलता है। इस तरीके का नजारा देखकर इंसान भावुक हो जाता है। बस्तर के घने जंगल जो नक्सलवाद के लिए जाने जाते हैं वहां ऐसा नजारा इंसान के दिल को छूता है, और ऐसे ही वाक्यों को बढ़ावा देने के लिए हमें प्रोत्साहन मिलता है।

 

उल्लेखनीय है कि इस वीडियो को एक महिला ने अपने ट्विटर पर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बस्तर से बेहद खूबसूरत नजारा सामने आया। जिसमें सुरक्षा, सहयोग, भरोसा देखने को मिल रहा है। दंतेवाड़ा जिले में डीआरजी के जवान गश्त से लौटते वक्त जंगल में महुआ बिन रही महिला व बच्ची का सहयोग करते हुए खुद भी महुआ बिनने लगे और महुआ को कांवड़ में लाद कर महिला के घर भी पहुंचाया।

इस वीडियो पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खुशी से गदगद होकर ट्वीट करते हुए लिखा, विश्वास और सुरक्षा के संगम से ही तरक्की का रास्ता निकलता है, देख कर अच्छा लगा। इस वीडियो को टि्वटर और सोशल मीडिया पर अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और जनता भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।