कांकेर। जिले के हल्बा चौकी अंतर्गत ग्राम शाहावाड़ा में एक परिवारिक विवाद के चलते पिता और बड़े भाई ने शनिवार देर शाम महेश निषाद पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोल हमला कर दिया। इस प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल महेश निषाद बेहोश हो गया, जिसे परिवार के अन्य सदस्यों ने कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पारिवारिक खूनी वारदात के मामले में कार्रवाई करते हुए नरहरपुर थाना में आरोपित कार्तिक निषाद और मनोहर निषाद के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर मामले पर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शहावाड़ा निवासी महेश निषाद ने बताया कि पूर्व में अपने पिता कार्तिक निषाद एवं बड़े भाई मनोहर निषाद के साथ विवाद होने के बाद से अपनी पत्नी सावित्री निषाद एवं तीनो बच्चों के साथ अलग से घर बनाकर रहता था, फिर भी उसके पिता और भाई उसके साथ विवाद करते रहते थे। बड़ा भाई मनोहर निषाद गाली गलौच करने लगा, जिसे सुनकर छोटा भई महेश निषाद द्वारा हस्तक्षेप करने पर पिता कार्तिक निषाद आक्रोशित हो गया और गाली गलौच करते हुए पीछे से कुल्हाडी लेकर आया और सीधे पीड़ित के सिर पर हमला बोला और उसके बाद हाथ, पीट, कमर में कई बार कुल्हाड़ी से वार किया, जिसके बाद उसी कुल्हाड़ी से बड़ा भाई भी पीड़ित पर वार करने से वह बेहोश होकर गिर जाने से दोनों फरार हो गये। आवाज सुनकर घायल की पत्नी वहां पहुंचकर अपने पति को लहुलूहान देखकर तुरंत उसे आसपास के पड़ोसियों की मदद से जिला अस्पताल कांकेर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। गभीर रूप से घायल महेश निषाद ने अपने पिता और बड़े भाई को घटना को अंजाम देना बताया है।