बीजापुर। नक्सली समर्थित प्रदर्शनकारी इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन फुंडरी पुलिया का विरोध करते हुए मजदूरों से मारपीट की है।लाठी-डंडा, तीर-धनुष एवं कुल्हाड़ी से लैस उग्र आंदोलनकारियों ने इंद्रावती नदी पहुंचकर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट किया गया। जिसमें 03 मजदूर इरफान अहमद, अली अहमद एवं आलम खान व उस मार्ग से गुजर रहे 01 ग्रामीण दिनेश नागेश गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन व सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का इलाज जारी है। घायल इरफान अहमद को सिर में गम्भीर चोट आई है, अली अहमद को कलाई व घुटने में चोट आई है, आलम खान को पीठ व कोहनी में चोट आई है, ग्रामीण दिनेश नागेश को हाथ व पैर में चोट आई है। ग्रामीण व मजदूरों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना भैरमगढ़ में अपराध दर्ज किया जाकर संदिग्धों पूछताछ की जा रही है।