सुकमा। जिले के कुकानार क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बोदरास में बीती रात करीब 02 बजे सुकमा पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक लखेश्वर नाग की धारदार हथियार से हत्या कर हत्यारे फरार हो गये।घटनास्थल में किसी भी प्रकार का नक्सली पर्चा पुलिस को नहीं मिला है। सूचना पर रविवार सुबह कुकानार के थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के साथ एसडीओपी ,घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोदरास निवासी आरक्षक लखेश्वर नाग अपने गांव में आयोजित मेला में शामिल होने आया हुआ था। मेले से लौटने के दौरान अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से आरक्षक की हत्या कर दी। आरक्षक के हत्या के पीछे नक्सलियों के हाथ होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस घटना की पूरी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। घटनास्थल से नक्सली पर्चा पुलिस को नहीं मिला है।जांच के बाद स्पष्ट होगा कि आरक्षक की हत्या नक्सलियों ने किया है,या अन्य किसी ने। वैसे प्रथम दृष्टया नक्सलियों द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात कही जा रही है।