पांच राज्यों के चुनाव के बाद महंगाई चरम पर : मोहन मरकाम
raipur, Inflation at its peak, elections of five states,Mohan Markam

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि भारत की जनता को केंद्र सरकार ने धोखा दिया है और ठगा है। लोगों के वोट हासिल करने के पहले पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) और सीएनजी की कीमत पांच राज्यों के चुनाव तक नहीं बढ़ी लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद पिछला एक सप्ताह हर घर के बजट के लिए एक बुरा सपना रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन वृद्धि और गैस सिलेंडर, पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान है। चुनाव में वोट हासिल करने के लिये भाजपा ने महंगाई पर नियंत्रण रखा, चुनाव जीतने के बाद मोदी और भाजपा को जनता की परवाह नहीं है।

मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र के जनविरोधी रवैये के खिलाफ कांग्रेस द्वारा पेट्रोल, डीजल, गैस, घरेलू सामान जैसी आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ ‘‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’’ 31 मार्च से तीन चरणों में चलायी जायेगी। 31 मार्च को 11 बजे कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गैस सिलेंडर और चूल्हे घर के बाहर रखकर घंटी और ड्रम बजाकर कुंभकर्णी निद्रा में सोई गूंगी बहरी केंद्र सरकार को जगाने के लिये प्रदर्शन करेंगे। महंगाई मुक्त भारत अभियान का दूसरा चरण 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच होगा। इसके तहत सोशल मीडिया अभियान- 31 मार्च को प्रातः 11 बजे प्रदेश के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण स्थानीय स्तर पर अपने घर, सार्वजनिक स्थलों पर गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल के कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ बहरी भाजपा, मोदी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त कार्यवाही का वीडियो, फोटोग्राफ बनाकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करेंगे।

2 से 4 अप्रैल के बीच प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित किया जायेगा। 7 अप्रैल को राजधानी रायपुर में प्रदेश के कांग्रेस मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग, श्रमिक संगठन, यूनियन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ महंगाई मुक्त भारत धरना, प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा।