खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के तहत 28 मार्च को नाम वापसी के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों में से दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 उम्मीदवार मैदान पर हैं। स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है, बाकी के शेष 10 उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है।
नाम वापसी प्रक्रिया के अंतिम दिन निर्दलीय उम्मीदवार अमरदास मन्हारे और सुनील पांडे़ ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है। वहीं अब चुरणदास साहू, फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी, संतोषी प्रधान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ढालचंद साहू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, यशोदा वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, नितिन भंडारेकर शिवसेना, कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टी, संतोष धुर्वे निर्दलीय, अरुण बनाफर निर्दलीय और मोहन भारती ने राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से चुनाव मैदान में मौजूद हैं।