जगदलपुर। छग वन कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष व विधायक लखेश्वर बघेल को 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है।
विधायक ने कहा राज्य के वन क्षेत्रों में विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने वाले इन कर्मचारियों के द्वारा निवेदित मांगों में से कुछ मांगे ऐसी है जो वाजिब है व स्वीकृति मिलने योग्य है। इस बात को मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर आगमन पर रखूंगा। हमारी सरकार सभी वर्गों को लेकर चल रही है। आशा है कि आप लोगों की मांगों का निराकरण जरूर होगा। पदाधिकारियों ने कहा कि यह मांगे जरूरी है, हमने पिछले सरकार को भी इन मांगों के संबध में अवगत कराया था पर इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया गया।