Since: 23-09-2009
कोरबा।कोरोना की कोई और लहर को लेकर फिलहाल सूचनाएं नहीं हैं और संभावनाओं पर भी चर्चा नहीं हो रही है। फिर भी सुरक्षा के तौर पर काम जारी हैं। इस कड़ी में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना के टीके लगाए जाने शुरू हो गए हैं। जिले में कुल लक्ष्य के अंतर्गत अब तक 13 फीसदी को वैक्सीनेशन करने के साथ लाभान्वित किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश ने बताया कि कोरबा जिले के लिए इस योजना के अंतर्गत 61 हजार 200 बच्चों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं। उक्तानुसार टीकाकरण का काम शुरू किया गया है। इसके लिए वैक्सीनेशन की पर्याप्त उपलब्धता है। काम को संपन्न करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है।
वर्तमान स्थिति में कोरबा, करतला, पोड़ी उपरोड़ा और पाली विकासखंड मिलाकर 8 हजार 300 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है। कुल लक्ष्य के अंतर्गत यह मात्रा 13 फीसदी है। बच्चों की उपलब्धता और सहूलियत के हिसाब से इस अभियान पर काम किया जा रहा है। वार्षिक परीक्षा और अन्य कारणों से बच्चों की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने से फिलहाल वैक्सीनेशन की गति धीमी है। उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा संपन्न होने के साथ रफ्तार को बढ़ा दिया जाएगा। इससे पहले 16 जनवरी 2021 से देश भर में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था। प्राथमिकता क्रम में कोरोना वारियर्स और सीनियर सिटीजन को लाभान्वित किया गया। बाद में 60 प्लस और अगले चरण में अलग-अलग आयु समूह को इस अभियान से जोड़ा गया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2022 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |